उन्नाव, दिसम्बर 31 -- उन्नाव, संवाददाता। हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। साल के आखिरी दिन घना कोहरा रहा। लोग अपने घर में ही कैद दिखे। कई दिनों बाद दोपहर कुछ देर के लिए धूप निकली, मगर बेअसर साबित हुई। उधर, बुधवार को न्यूनतम तापमान सुबह आठ डिग्री दर्ज किया गया है। अभी दो दिन शीत लहर की संभावना जताई जा रही है। वही अधिकतम पारा 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। ट्रेनों रफ्तार बढ़ाए जाने के लिए लखनऊ कानपुर रेल रूट को उच्चीकृत किया जा रहा है। बुधवार को जैतीपुर रेलवे स्टेशन की डाउन रेलवे लाइन पर दोपहर 12 से 2 बजे तक दो घंटे का ब्लॉक लेकर पटरियों की जांच व स्लीपरों और ट्रैक मरम्मत का काम किया गया। जिससे दो घंटे के लिए ट्रेनें प्रभावित हो गई। उन्नाव जंक्शन 15744 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन, 12180 लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक घंटे तक र...