नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- स्केचर्स जूतों का एक जाना माना ब्रांड है, जहां आपको जरूरत अनुसार सभी तरह के जूते मिलेंगे। रनिंग से लेकर वॉकिंग और स्पोर्ट शूज को कंफर्ट और स्टाइल दोनों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। हालांकि, ये थोड़े एक्सपेंसिव होते हैं, परंतु इस साल के अंतिम महीने में अमेजॉन इन जूतों पर आकर्षक डील्स एवं डिस्काउंट दे रहा है। इसलिए ज्यादा न सोचें, मोबाइल उठाएं और अपना पसंदीदा जूता आज ही ऑर्डर करें। Skechers का ये जूता लाइटवेट और कंफर्टेबल है, ये कैजुअल वियर के साथ स्टाइल करने के लिए परफेक्ट रहेगा। इसकी बिल्ड क्वालिटी कमाल की है। ये पैरों के मूवमेंट अनुसार एडजस्ट हो जाता है। साथ ही मेमोरी फोम इनसोल पूरी तरह कंफर्टेबल महसूस होते हैं। आप इन्हें मशीन में आराम से वॉश कर सकते हैं, तो मेंटेनेंस की भी टेंशन नहीं है। ये पैरों को ...