कोडरमा, दिसम्बर 30 -- झुमरी तिलैया,निज प्रतिनिधि। साल के अंतिम मंगलवार को झुमरी तिलैया के झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर से श्याम महिला मंडल के द्वारा निशान यात्रा निकाली गई जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अड्डी बांग्ला स्थित श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। निशान यात्रा निकलने के पूर्व झंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर में निशान की पूजा हुई। पूजा अर्चना पंडित जीवकांत झा ने कराई, यजमान के रूप में कविता देवी शामिल हुई। इस मौके पर पिंकी खेतान, अंजना केडिया, मधु शर्मा, अनीता खेतान, शालू सेठ एवं सारिका केडिया उपस्थित थी। शाम शहर के पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित श्याम मंदिर में भी विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसके अलावा महाराणा प्रताप चौक स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में बाबा...