चक्रधरपुर, जनवरी 1 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अलविदा साल के अंतिम दिन बुधवार को पोड़ाहाट अनुमंडल के पिकनिक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी तदाद में लोग अपने यार दोस्तों और परिवार के साथ पिकनिक स्थल पर पहुचे और खूब मौज-मस्ती की। साथही पोड़ाहाट की प्राकृतिक खुबसूरती की लुप्त उठाया। पोड़ाहाट अनुमंडल के बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी फॉल पिकनिक स्थल बड़ी तादाद में लोग पहुंचे, जहां पहाड़ से गिरता झरना और झरना की बहती कनकन आवाज की पानी की तराई में बैठकर पिकनिक मनाया। साथ ही पहाड़ की उंचाई पर बने बॉच टावर पर चढ़ कर प्राकृतिक छंटा का लुफ्त उठाया। इसी प्रकार नकटी डैम के बने पार्क में पिकनिक मनाने के साथ साथ वाटर बोटिंग का लुप्त उठाया। बोटिंग में बच्चों के साथ साथ महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। इसी प्रकार सोनुवा प्रखंड स्थित पनसुवा डैम में पिकनिक मनाने क...