जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- साल के अंतिम दिन ठंड से ठिठुरे कुंडहित के लोग कुंडहित,प्रतिनिधि। साल के अंतिम दिन कुंडहित सहित आसपास के क्षेत्र में मौसम का मिजाज और तीक्ष्ण हो गया। मौसम के बदले मिजाज ने लोगों को ठिठुरा दिया। साल के अंतिम दिन की सुबह शीतलहरी के साथ हुई घना कोहरा छाए रहने की वजह से सुबह काफी देर तक सूर्य के दर्शन नहीं हुए। कोहरे से ढके क्षेत्र में लोगों ने कंपकपाती ठंड का अनुभव किया। उल्लेखनीय है कि पूरे दिसंबर महीने लोग ठंड के तीक्ष्ण प्रभाव को झेलते रहे मजा। साल के अंतिम दिन भी ठंड का रौद्र रूप जारी रहा। बुधवार को कुंडहित सहित पूरा क्षेत्र पूरे दिन कोहरे से ढका रहा। बीच-बीच में शीतलहरी के रूप में बह रही सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरन पर मजबूर कर दिया। साल के अंतिम दिन न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली। मौसम के बदले मिजाज...