सीवान, दिसम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुजर रहे वर्ष 2025 का अंतिम सप्ताह सोमवार को शुरू होने के साथ नए साल का काउंट डाउन शुरू हो गया। ठीक 48 घंटे बाद नया साल शुरू हो जायेगा। 2026 के दस्तक देने के साथ लोग जश्न व उमंग में डूब जायेंगे। जैसे-जैसे साल 2025 समाप्त होने की ओर बढ़ रहा है, लोगों में उत्साह व उमंग बढ़ती जा रही है, साथ ही जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले में नए साल के स्वागत के लिए उत्सव का माहौल बन चुका है। लोग 31 दिसंबर की रात व 1 जनवरी के दिन को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। जिले के प्रमुख होटलों व रेस्टोरेंट में जहां नए साल की पार्टियों के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, वहीं कड़ाके की ठंड में भी नए साल की पार्टी के लिए पिकनिक स्पॉट पर धमाल मचाने को लेकर कार्यक्रम बनने लगा है। शहर के बेंसार रोड स्थित ए...