कानपुर, जनवरी 23 -- कानपुर। अपनी जगह साल्वर से परीक्षा दिलवाने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश सपना त्रिपाठी ने आरोपी अभ्यर्थी की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक प्रशिक्षण स्नातक परीक्षा में साल्वर परीक्षा दे रहा था। कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। बतौर आरोप, छह दिसंबर 2025 को दूसरी पाली में परीक्षा चल रही थी। फतेहपुर धोक शाहा कनेली कौशांबी निवासी अभ्यर्थी संतोष कुमार का बायोमेट्रिक के दौरान अंगूठा और आयरिश मैच नहीं कर रहा था। पूछताछ में अभ्यर्थी ने बताया कि वह अमर राज सोनकर जाफरपुर महावा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी का रहने वाला है। वह संतोष की जगह परीक्षा देने आया है। पुलिस ने अमर राज सोनकर को जेल भेज दिया था। इसी मामले ...