देवघर, अक्टूबर 12 -- देवघर। नगर पुलिस ने फरार और पुराने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार को कार्रवाई करते हुए थाना के सालोनाटांड़ और कोरियासा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। यह अभियान लंबे समय से वांछित आरोपियों को पकड़ने के उद्देश्य से संचालित किया गया था, लेकिन पुलिस को इसमें कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। सूत्रों के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के कई मामलों में वांछित चल रहे कुछ आरोपियों की लोकेशन मिलने पर पुलिस ने इन क्षेत्रों में दबिश दी। छापेमारी टीम ने दोनों गांवों में संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी ली और पूछताछ भी की, लेकिन आरोपी फरार मिले। संभावना जताई जा रही है कि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस टीम की अगुवाई नगर थाना के पदाधिकारियों ने की। छापेमारी के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थित...