भागलपुर, जनवरी 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के ऐसे नालों को नगर निगम चिह्नित कर रहा है जिनकी सालों से आज तक सफाई नहीं हुई है। उन्हीं में से एक वार्ड 51 स्थित वारसलीगंज रेलवे लाइन चौक से गोरदई नदी तक बने हथिया नाला और नवाबबाग कॉलोनी और लालबाग कॉलोनी से नाला की निकासी करने वाला मुख्य सड़क के नीचे बना कलवर्ट है। इन दोनों ही नालों की सालों से उड़ाही नहीं से सालों से इनसे जुड़े इलाकों में बरसात के दिनों में भीषण जलजमाव की स्थिति होती है। इसको लेकर हिन्दुस्तान अखबार की ओर से संबंधित क्षेत्रों में बोले भागलपुर अभियान भी चलाया गया। जिसके आधार पर इलाके की समस्या को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं को प्रमुखता से खबर के तौर पर प्रकाशित भी की गई। इसके बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया है। विगत मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित सश...