बदायूं, सितम्बर 23 -- मुजरिया। पति-पत्नी के घरेलू झगड़े ने एक युवक की जिंदगी छीन ली। साले और साढ़ू की बेरहमी से पिटाई झेलने के बाद आहत युवक ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने अपने हाथ पर सुसाइड नोट भी लिख डाला, जिसमें दर्द और मजबूरी की दास्तान दर्ज है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला सालार का है। यहां के रहने वाले आशीष 25 वर्ष पुत्र होती लाल की शादी करीब पांच साल पहले ज्योति पुत्री बालक राम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा तो बात मायके तक पहुंची। मायके वाले भी आकर आशीष को धमकाते थे और अपनी ज्योति की सह लेते थे। पत्नी और पति का विवाद कई बार थाने भी पहुंचा, लेकिन गांव व रिश्तेदारों...