बांदा, सितम्बर 20 -- बांदा। संवाददाता बहन की पिटाई से नाराज सालो ने बहनो को लाठी से पीट कर बेदम कर दिया। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियो ने मामले को समझा बुझाकर शांत करा दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी 35 वर्षीय दयाराम पुत्र भोला प्रजापति शुक्रवार की शाम खेत से घर आया था। पत्नी सुधा ने खाना नही बनाया था। इस पर दयाराम ने उसे दो थप्पर मार दिया। सुधा ने मामले की जानकारी अपने घरवालों को दी। सूचना पाकर शनिवार को सुबह पहुचे सुधा के भाई भागवत पिता मुखिया समेत पांच लोगो ने घर में घुस कर दया राम को लाठी से पीट कर बेदम कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने किसी तहर उसे बचा लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...