रुडकी, दिसम्बर 18 -- कस्बे के सोसायटी रोड मोहल्ला निवासी अजय धीमान ने पुलिस को बताया कि मुज़फ्फरनगर (यूपी) में खतौली थाना क्षेत्र के अंतवाड़ा निवासी एक व्यक्ति बुआ का दामाद है। अभी वह सिडकुल हरिद्वार की एक निजी फैक्ट्री में एकाउंटेंट का काम कर रहा है। पिछले दिनों वह अपनी ससुराल आया और हंगामा किया तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पर बाद में उन्होंने बिना कार्रवाई किए उसे छोड़ दिया। बताया कि तब से व्यक्ति उसे लगातार धमकी दे रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...