हापुड़, नवम्बर 5 -- हापुड़। कोतवाली नगर क्षेत्र के चमरी फाटक निवासी एक व्यक्ति के बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। चोर मकान से हजारों रुपये के जेवरात और नगी चोरी कर फरार हो गए। वारदात के वक्त पीड़ित परिवार अपने साले की मौत में शामिल होने के लिए गया था। वहां से घर लौटने पर पीड़ित को चोरी का पता लगा। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चमरी फाटक के पास रहने वाले मुकेश सिंह ने बताया कि उसके साले की मौत हो गई थी। इसलिए वह अपने परिवार के साथ ससुराल गया हुआ था। मकान में ताला लगा हुआ था। बीती 25 अक्टूबर की रात को अज्ञात चोर मकान में पर पहुंच गए। चोरों ने मकान के ताले तोड़ दिए। जिसके बाद चोर मकान में प्रवेश कर गए और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी के साथ-साथ गुल्लक क...