रांची, सितम्बर 23 -- खूंटी, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर, सालेहातु में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एवं तोरपा के पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी उपस्थित थे। उन्होंने शिविर का अवलोकन कर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े में आयोजित सेवा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील किया। सदर अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में करीब 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें आवश्यक ...