इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा, संवाददाता। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर भाभी की छोटी बहन के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करने के आरोप में यूपी पुलिस के दरोगा के भाई को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह करीब पांच वर्षों से पीड़िता को शादी का झूठा भरोसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी अभिषेक, जो रिश्ते में उसकी सगी बहन के दरोगा पति का भाई है। उसने शादी करने का वादा कर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी टालमटोल करने लगा और फिर शादी से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों की सलाह पर पीड़ित...