बांदा, दिसम्बर 29 -- बांदा। रिश्तों का शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पेशे से दर्जी का काम करने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी की बहन (साली) को लेकर फरार हो गया है। पत्नी ने एसपी से गुहार लगाई है। आरोप है कि उसका पति शातिर किस्म का है उसकी बहन को बेंच सकता है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। सोमवार को खाईंपार निवासी एक मुस्लिम महिला ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसके 12 व 6 वर्षीय पुत्र व 15 वर्ष की बेटी है। बीते दस दिसंबर को 02:30 बजे खुटला रहुनिया मोहल्ले से मेरी बहन सिलाई के कपड़े बनाकर देने जा रही थी, तभी रास्ते में मेरे पति आए और मेरी बहन को बहला फुसलाकर कहीं लेकर चले गए। इसके बाद से उसके बच्चे दर-बदर भूखे-प्यासे भटक रहे है। उसे डर है कि कहीं मेरी बहन को बेंच न दे। हो सकता है कि कहीं उसकी हत्या न कर दें। क्योंक...