रुडकी, सितम्बर 5 -- साबिर फरीदी विकास समित ने पिरान कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स व ईदुल मिलादुलनबी के मौके पर तीन दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत कैंप लगाकर जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इसमें सभी बच्चों युवाओं, ग्रामीणों व जायरीनों को नशे से बचने की जानकारी दी है। समिति के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, हमें नशे से बचना चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे से बचने के लिए दो से चार माह की दूरी बनाकर हर प्रकार के नशे से बचा जा सकता है। नशा हमारे शरीर को खोखला करता है और तंत्रिका तंत्र को कमजोर करता है। अभियान में नशा मुक्ति के लिए सभी ग्रामवासियों व जायरीनों को संकल्प कर नशा त्यागने और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत रहने का आह्वान किया है। इस अवसर पर मास्टर संजय, जनाब फरीद सूफी सानू, बाबा फि...