औरंगाबाद, अक्टूबर 6 -- ओबरा प्रखंड के ग्राम बभनडीहा में सालाना उर्स मुबारक पर हजरत अब्दुल हई शाह रहमतुला और हजरत महबूब शाह रहमतुला के अवसर पर कव्वाली मुकाबला आयोजित किया गया। इस मुकाबले में बनारस की कलाकार रौनक जहां और गया के कलाकार खान भारती ने हिस्सा लिया। दोनों कलाकारों ने सूफी संगीत और राष्ट्रीय गीतों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक पूरे रात झूमते रहे और कार्यक्रम स्थल पर भीड़ बनी रही। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि कैफ खान, बभनडीहा के पूर्व पंस मोहम्मद इरशाद, वर्तमान पंचायत समिति गुलाम सरवर, बभनडीहा सरपंच मो. जावेद सिद्दकी, रतनपुर सरपंच प्रतिनिधि संतोष कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य रईस सिद्दीकी और शागील कुरैशी ने फीता काटकर किया। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने लो...