नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री में बीते महीने सालाना आधार पर 4.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून में यात्री और दोपहिया वाहनों समेत अधिकांश श्रेणी के वाहनों की बिक्री में इजाफा हुआ है। सोमवार को फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) की तरफ से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि बीते महीने कुल 20,03,873 वाहनों की बिक्री हुई है। जबकि जून 2024 में 19,11,354 की बिक्री हुई थी। फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर का कहना है कि भारी बारिश और बाजार में नगदी की कमी के कारण ग्राहकों की संख्या पर असर पड़ा। क्योंकि महीने के आधार पर देखा जाए तो बिक्री में 9.44 प्रतिशत की गिरावट आई है। मई मं 22.12 लाख से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी जो जून में गिरकर 19.11 लाख से थोड़ी सी अधिक रही है। इस अवधि में यात्री व...