मुजफ्फर नगर, जून 7 -- यदि आप किसी शादी-विवाह या पार्टी सहित होटलों में खाना खा रहे तो सावधान रहने की भी जरूरत है। पिछले एक साल में खाद्य सुरक्षा विभाग की लैब से आई जांच रिपोर्ट में 479 नमूने में से 138 नमूने अधोमानक पाए गए हैं। इनमें दूध, दही, पनीर, मिठाई आदि के नमूने आए हैं। अब तक लैब से 347 की रिपोर्ट आई है। 159 के खिलाफ वाद दायर किया गया है। इन सभी से 36.31 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। जिलेभर में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं। डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार छापेमारी कार्रवाई करते हुए खाद्य पदार्थों के नमून लिए जा रहे हैं। खासतौर से दूध, पनीर, मावा, मसाले, मिठाईयां के अलावा सरसों तेल , रिफाइंड आदि शामिल हैं। पिछले दिनों में अलमासपुर से सरसों तेल के नमूने लेकर जांच के लैब भेजे गए। इसको लेकर मिलाव...