वार्ता, जून 7 -- यूपी के शाहजहांपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां थाना जलालाबाद क्षेत्र में शुक्रवार को पति घर के अन्दर अपनी गर्भवती पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कमरे में महिला का खून से लथपथ शव मिला। दोनों की शादी को करीब एक साल हुआ था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण ने शनिवार को बताया कि थाना जलालाबाद पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गुमार में अजय सक्सेना ने अपनी गर्भवती पत्नी प्रीति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अजय राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां घर के ऊपर कमरे में मृतका का शव खून से लतपथ चारपाई पर पड़ा था। मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांचकर अग्रिम कारॅवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अजय सक्सेना की शादी एक ...