घाटशिला, जनवरी 15 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत सालदोहा गांव में पिछले कई दिनों से एक जंगली हाथी ने उत्पात मचा रखा है। हाथी के बेखौफ मूवमेंट से ग्रामीणों की रातों की नींद उड़ गई है और क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पाथरा जंगल से निकलकर एक जंगली हाथी सीधे सालदोहा बस्ती में घुस गया। अचानक हाथी को सामने देख बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हाथी ने गांव के कई किसानों की मेहनत से उगाई गई सब्जियों की फसल को पूरी तरह रौंद कर बर्बाद कर दिया है। इसके बाद हाथी मानुषमुड़िया मुख्य सड़क पर भी आ गया, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित रहा। वहीं ग्रामीणों ने काफी मशक्कत और शोर-शराबे के बाद हाथी को वापस पाथरा जंगल की ओर खदेड़ा। हालांकि, खतरा अभी टला ...