जमशेदपुर, नवम्बर 6 -- जमशेदपुर। सालगाझुड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों को फिर से ठहराव देने की मांग पर गुरुवार को संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के सदस्य एआरएम समीर सौरभ से मिलकर परेशानी बताई और चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन दिया। मालूम हो कि रेलवे ने चाकुलिया और खड़कपुर की एक लोकल ट्रेन का ठहराव सालगाझुड़ी केबिन पर बंद कर दिया है। इससे यात्रियों ने हंगामा भी किया था। एरिया मैनेजर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...