उत्तरकाशी, सितम्बर 20 -- भटवाड़ी ब्लॉक के सालंग गांव में भालू ने एक महिला पर अचानक हमला कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शनिवार को भटवाड़ी ब्लॉक के सालं गांव के पूर्व प्रधान बचेंद्र सिंह की पत्नी कैलाशी देवी उम्र 48 वर्ष जंगल से घास काटकर लौट रही थी। इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गई। साथ में गई महिलाओं ने किसी तरह उन्हें भालू से बचाया और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेजा गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी ...