मऊ, जून 14 -- मधुबन। तहसील सभागार में शुक्रवार को लेखपाल एवं कानूनगो के साथ एसडीएम राजेश अग्रवाल ने बैठक की। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थलों को चिह्नित कर 15 दिनों के अंदर सभी लेखपाल तहसील कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि इस कार्य में शिथिलता बरती गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा चिह्नित सभी शमशान, तालाब, कब्रिस्तान, खलिहान आदि सार्वजनिक भूमि पर जो अतिक्रमण किए हैं, वह स्वयं अतिक्रमण मुक्त कर दें, नहीं तो उनके खिलाफ रिपोर्ट के क्रम में तहसीलदार कोर्ट में बेदखली का वाद दर्ज कर अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। लेखपालों को निर्देशित करते हुए एसडीएम ने कहा इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। नहीं तो लेखपालों की संलिप्ता मानी जाएगी। कहा सरकार की योजनाओं को धरातलीय स्तर पर पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। इस...