मेरठ, मई 29 -- मेरठ। जिले की सीमा से लगे गाजियाबाद में कोरोना का केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ा दी है। बुधवार को मेडिकल अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में आए एक मरीज में कोरोना के प्राथमिक लक्षण मिलने पर उसकी माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में कोरोना की जांच कराई गई। देर शाम आई रिपोर्ट में मरीज निगेटिव मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सैंपलिंग और निगरानी बढ़ा दी है। मेडिकल, जिला अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना, निर्देश जारी किए हैं। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान ने बताया कि जिले में अभी तक कोई कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। मेडिकल में कोविड वार्ड तैयार प्रेस प्रवक्ता डॉ. अरविंद ने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी में 20 बेड का कोविड वार्ड तैयार किय...