मधेपुरा, अक्टूबर 30 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड के सबसे बड़े राजस्व बाजार रामनगर बाजार में आज भी कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इस बाजार से हर साल लाखों रुपए राजस्व उगाही करने के बाद भी यहां कई समस्या मुंह बाए खड़ी है। जिसके उपर किसी भी सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जा रहा है। जिससे यहां के व्यवसाई, ग्रामीण व इस इलाके से बाजार आने वाले लोगों को आए दिन काफी दिक्कत होती रहती है। इतने बड़े राजस्व बाजार में प्रतिदिन शाम को हाट भी लगती है। जहां आसाराम के सैकड़ों खुदरा दुकानदार साग सब्जी, फल, मांस मछली अंडे आदि बेचने आते हैं। लेकिन इस बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से काफी असुविधा होती है। यही नहीं यहां पर नाला निर्माण कुछ वर्ष पहले किया गया था जो जर्जर हो चुका है और उसका मरम्मत करने और सफाई करने की जरूरत है। यह...