कोटद्वार, सितम्बर 9 -- नगर निगम महापौर शैलेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नगर आयुक्त पी.एल. शाह एवं निगम अधिकारियों के साथ मिलकर नगर क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालयों एवं ट्रंचिंग ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता, नियमित सफाई और नागरिकों की सुविधा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को शौचालयों में पानी एवं सफाई व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। तत्पश्चात ट्रंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण करते हुए महापौर ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कचरे के वैज्ञानिक निस्तारण और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएं। कहा कि नगर निगम की टीम नागरिकों की सुविधा...