महाराजगंज, जून 15 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी के टोला मरचहवा में सार्वजनिक रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर शनिवार को पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम पहुंची। जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाया गया। टीम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ता ने समाधान दिवस में इसकी शिकायत की थी। ठूठीबारी के टोला मरचहवा निवासी छोटेलाल ने ठूठीबारी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उप निरीक्षक बब्बन प्रसाद वर्मा मय टीम व लेखपाल देवेंद्र पटेल के साथ मौके पर पहुंच जमीन का सीमांकन कराए। कब्जा मिलने पर उसे हटवाया गया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति पर क...