कौशाम्बी, जून 10 -- मंझनपुर तहसील के म्योहर गांव के मजरा नौबस्ता में एक दबंग ने सार्वजनिक रास्ता बनता देख आबादी की भूमि पर अवैध निर्माण शुरू कर दिया। मना करने पर नहीं माना तो ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत चौकी पुलिस व लेखपाल से किया। मंगलवार को लेखपाल व पुलिस के पहुंचने पर भी आरोपी रास्ता छोड़ने को नहीं तैयार है। इसे लेकर ग्राम प्रधान बुधवार को डीएम से शिकायत करेंगी। नौबस्ता गांव के दुलारे, मूलचंद आदि दर्जनभर लोगों के घर आने-जाने के लिए रास्ता नहीं है। लोगों ने ग्राम प्रधान विमला देवी से मामले की शिकायत किया। आरोप लगाया कि बारिश के दौरान उन्हें रास्ता न होने से कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की फरियाद को सुनते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाबा बलराम सिंह द्वारा रिक्त पड़ी आबादी की भूमि से लोगों के घर आने-जाने के लिए लगभग पचास मीटर ...