बुलंदशहर, जून 12 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक व्यक्ति के नाम का पत्थर सार्वजनिक मुख्य मार्ग पर लगवाए जाने को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर गुरुवार को रविंद्र शर्मा के नेतृत्व में नगर के कुछ लोग तहसील पहुंचे और एसडीएम संतोष कुमार को ज्ञापन सौंप पत्थर को अवैध बता हटवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि यह कार्य बिना किसी सरकारी अनुमति के किया गया है, जिससे न केवल नगर की सामाजिक समरसता और सौहार्द पर असर पड़ रहा है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार का एकतरफा नामकरण भविष्य में गंभीर विवादों को जन्म दे सकता है। लोगों ने न सिर्फ पत्थर हटवाने की मांग की, बल्कि इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की।रविंद्र शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर पत्थर नहीं हटाया गया तो...