मैनपुरी, सितम्बर 13 -- ट्रांजिस्ट हॉस्टल में जन-शिकायतें सुनने के बाद पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फरियादियों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। सभी शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की जाए। पात्रों को संचालित योजनाओं का लाभ आसानी से मिले और कोई भी पात्र वंचित न रहे। मंत्री ने कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सफाई, एंटीलार्वा छिड़काव, फॉगिंग और जल निकासी के बेहतर प्रबंध किए जाएं व जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। स्ट्रीट लाइटें चालू रहें और जलापूर्ति सुचारू हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी शिकायत को कार्यालय में लंबित न रखा जाए। यदि निस्तारण समय-सीमा में संभव न हो तो आख्या सहित प्रार्थना...