गिरडीह, नवम्बर 7 -- सरिया। सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ गुरुवार को एसडीएम संतोष गुप्ता को एक लिखित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने आवेदन में बताया कि कोरियाटांड़ एवं अलीपुर के सीमांत क्षेत्र में स्थित खाता संख्या-66, प्लॉट संख्या-2167 की भूमि पूरी तरह से सरकारी (सार्वजनिक) भूमि है। लेकिन हाल ही में कालेश्वर यादव, उत्तम यादव, रामचंद्र यादव (सभी पिता-स्व. पुरण महतो) एवं रामा यादव (पिता-स्व. नेहाल महतो) द्वारा इस भूमि पर अवैध कब्जा करने और अपना अधिकार जताने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस अवैध कब्जे की जानकारी कोरियाटांड़ और अलीपुर गांव के लोगों को हुई, तो उन्होंने भूमि को सार्वजनिक उपयोग हेतु सुरक्षित रखने के लिए सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया। लेकिन उक्त व्यक्तिय...