पटना, अक्टूबर 4 -- रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, मॉल और रेस्टोरेंट आदि जगहों पर बने सार्वजनिक मोबाइल चार्जिंग स्टेशन पर लोग मोबाइल चार्ज में लगा देते हैं। लोगों की इस लापरवाही का फायदा साइबर ठग उठाते हैं और खाते से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं। यह ठगी किसी एक के साथ नहीं बल्कि पिछले दो सालों में तीन लाख 34 हजार लोगों के साथ हो चुकी है। दूर संचार विभाग की मानें तो 2023 से अब तक लाखों लोग केवल जूस जैकिंग में फंस चुके हैं। अब इसको लेकर दूर संचार विभाग ने लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि सार्वजनिक मोबाइल चार्जिंग स्टेशन पर मोबाइल को चार्ज करने से बचना चाहिए। इस दिशा निर्देश को सभी सार्वजनिक मोबाइल स्टेशन चार्जिंग प्वाइंट के पास लगाया जाएगा। जिससे लोग मोबाइल चार्ज करने में सावधानी बर...