बेगुसराय, जनवरी 27 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लगातार तीन दिनों की छुट्टी के बाद चौथे दिन मंगलवार को बैंककर्मियों की हड़ताल से जरुरतमंदों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। दरअसल, 24 जनवरी को चतुर्थ शनिवार व 25 जनवरी को रविवार की छुट्टी तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश के बाद 27 जनवरी मंगलवार को बैंककर्मियों की हड़ताल से लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवा बाधित रही। जिला अग्रणी प्रबंधक (एलडीएम) प्रशांत मिश्र ने बताया कि जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कुल 132 शाखाएं तथा बिहार ग्रामीण बैंक की 45 शाखाएं संचालित हैं। इन शाखाओं में मुख्य रूप से पांच दिवसीय बैंकिंग व्यवस्था की मांग को लागू करने की मांग के समर्थन में आज बैंककर्मियों ने हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...