कोडरमा, अक्टूबर 11 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सार्वजनिक काली मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक विकास कुमार ने की। बैठक में 20 अक्टूबर को काली पूजा की तैयारी की रूपरेखा, मंदिर परिसर की साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से दिनेश मिश्रा को समिति का अध्यक्ष चुना गया। वहीं सुभाष प्रसाद को उपाध्यक्ष, गोपी कृष्ण अग्रवाल को सचिव, चन्द्रशेखर जोशी को सह सचिव, प्रमोद कुमार को कोषाध्यक्ष व बिक्की सोनकर को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में इस वर्ष की काली पूजा भव्यता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न होगी। बैठक में पूजा पंडाल की स...