पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव एवं कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव समेत जिले के समस्त कांग्रेस नेताओं ने पूर्णिया सांसद राजेश रंजन (पप्पू यादव) एवं कांग्रेस नेत्री राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के सुपुत्र सार्थक रंजन के आईपीएल में चयनित होने पर हर्ष व्यक्त किया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि सार्थक रंजन ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते यह मुकाम हासिल किया है। उनकी यह सफलता आज के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि सार्थक रंजन के चयन से न केवल पूर्णिया बल्कि पूरा सीमांचल गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस उपलब्धि से देश-विदेश में पूर्णिया को खेल जगत म...