गंगापार, सितम्बर 23 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मिली जानकारी के अनुसार सारीपुर निवासी शिवम द्विवेदी उर्फ गोलू पुत्र स्व. हेमंत द्विवेदी के घर के सामने लगे गेट को खोलकर चोर घर के अंदर प्रवेश करना चाह रहा था। उस समय घर के सदस्य जाग रहे थे, जैसे ही शिवम को कुछ आशंका हुई तो उन्होंने छत पर जाकर देखा। तो चोर घर में घुसने की कोशिश करता दिखा। शिवम ने तुरंत अपने पड़ोसी को फोन कर सूचना दी। धीरे-धीरे अन्य ग्रामीण भी जुट गए और घेराबंदी कर चोर को दबोच लिया। पूछताछ में चोर कुछ नहीं बोला तो शिवम ने पुलिस को सूचित किया। 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को घूरपुर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...