रांची, सितम्बर 20 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी थाना क्षेत्र के सारीदकेल गांव में शनिवार को एक खेत में बने कुएं से लगभग 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने सुबह कुएं से दुर्गंध आने पर झांक कर देखा तो महिला का शव पड़ा मिला। इसकी सूचना तुरंत खूंटी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना जताई जा रही है कि शव कुएं में एक-दो दिन से पड़ा हुआ था, जिसके कारण दुर्गंध फैलने लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस शिनाख्त और मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हत्या का मामला है या हादसा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...