हरिद्वार, जुलाई 14 -- सीडीओ आकांशा कोण्डे ने सोमवार को हरिद्वार जनपद में पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों के पुनर्जीवन को लेकर संचालित योजना की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही पर जवाबदेही तय करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को एक करोड़ से अधिक की धनराशि जारी की गई है, वे सभी विभाग राजाजी टाइगर रिजर्व, एचआरडीए और लघु सिंचाई विभाग कार्यों से संबंधित पहले और बाद के फोटोग्राफ तथा उपयोगिता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...