नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- सारा अली खान का केदारनाथ से काफी लगाव है। वह अक्सर वहां जाती रहती हैं। उनकी रीसेंट ट्रिप का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कई साधुओं के बीच बैठी हैं। उनके पास एक फैन सेल्फी लेने आता है लेकिन सारा उस पर जरा भी ध्यान नहीं देतीं। ऐसा लग रहा है कि वह किसी सोच में डूबी हैं। लोग इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि सारा को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ रही होगी।भीड़ में बैठी दिखीं सारा सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। वह इस जगह को तबसे ही खास मानती हैं। वह केदारनाथ कई बार जा चुकी हैं। उनकी रीसेंट ट्रिप का एक वीडियो सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें दिख रहा है कि सारा जमीन पर शांत बैठी हैं। उनके पास एक लड़का आता है। वह ...