मथुरा, दिसम्बर 30 -- सारस्वत ब्राह्मण महासभा का 102वें वार्षिकोत्सव में वक्ताओं ने समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत एवं संगठन की मजबूती पर विशेष बल दिया। सारस्वत धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन के डिप्टी मेयर मुकेश कुमार सारस्वत, महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद्र सारस्वत ने मां शारदे की छवि पर माल्यार्पण कर किया। मुकेश कुमार सारस्वत ने कहा कि यह वार्षिकोत्सव सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना एंव संगठन को नई दिशा देने का कार्य करेगा। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किशोरी सारस्वत, रघुवीर सारस्वत, ओपी उपाध्याय, महासचिव एसके सारस्वत एवं ऑडिटर बांके बिहारी सारस्वत ने अपने विचार व्यक्त किए। अतिथियों का स्वागत सुरेश चंद्र सारस्वत, अमित कुमार जेई एवं बांकेलाल सारस्वत ने स्मृति चिह्न व शॉल भेंटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ...