देवघर, दिसम्बर 27 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत मधुपुर-सारवां मार्ग अवस्थित कजरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक चालक अंचल कार्यालय सारवां के लिपिक करीब 28 वर्षीय अमृत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया कि अमृत शनिवार सुबह करीब 10 बजे बाइक से मधुपुर से सारवां आ रहे थे। कजरा मोड़ के समीप अचानक बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में अंचल लिपिक का दांत टूटकर गिर गया एवं हाथ की अंगुली कट गई। घायल अंचल कर्मी हैलमेट पहने हुए था। जिससे उन्हें काफी राहत मिली। हैलमेट पहने रहने से उनके सर पर कोई चोट नहीं लगा। उधर सुचना मिलते ही सारवां बीडीओ रजनीश कुमार व बीएओ बिजय कुमार देव अविलंब घटना स्थल पर पहुंच गए। घायल अंचल कर्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए परिजनों द्वारा उसे आसनसोल ले जाया गया। वहीं सारवा...