देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर। मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय सारवां 19 दिसंबर 2025 शुक्रवार को अपना 15 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। मौके पर पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख के विधायक निधि से निर्मित पुस्तकालय भवन में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नए अध्ययन कक्ष का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय की स्थापना शाखा (मदर यूनिट) के नए स्वरूप का लोकार्पण होना है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री झारखंड सरकार बादल पत्रलेख मुख्य अतिथि होंगे, जबकि उपायुक्त को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है। पुस्तकालय में होने वाले कार्यों के लिए मुंशी प्रेमचंद ग्रामीण पुस्तकालय आमजनों से सहयोग की अपील की जा रही थी। जिसमें कई लोगों ने अपना सहयोग उपलब्ध कराया है। सेवानिवृत्त शिक्षक तेज नारायण राजहंस के सुपुत्र शैलेश रंजन राजहंस ने Rs....