देवघर, सितम्बर 11 -- सारवां प्रतिनिधि थानांतर्गत जियाखाड़ा गांव निवासी 36 वर्षीय किसान दिनेश वर्मा, पिता- युगल महतो की मौत बुधवार को मणिगढ़ी स्कूल के पुलिया के समीप हाईटेंशन तार के चपेट में आकर विद्युत स्पर्शाघात से हो गई। बताया गया कि युवक मणिगढ़ी मौजा में खेती करता था। घर से खेत जाने के क्रम में घटना होने की जानकारी दी जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही काफी भीड़ घटनास्थल पर लग गई। जियाखाड़ा गांव से रोते-बिलखते परिजन सहित अन्य गांव से सैकड़ों लोग घटनास्थल पहुंच गये। घटना की जानकारी पर सारवां पुलिस सदलबल घटनास्थल पहुंची। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया। इस संबंध में जानकरी देते हुए जियाखाड़ा पंचायत के मुखिया उपेंद्र राय व समाजसेवी संजय दत्ता ने बताया कि मृतक दिनेश काफी गरीब था। खेती के भरोसे अपने परिव...