देवघर, सितम्बर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बधनी जंगल-झाड़ से तीन साइबर अपराधियों को धर-दबोचा गया है। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति जंगल क्षेत्र में छुपकर फर्जी बैंक अधिकारी, ग्राहक सेवा प्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल कर रहे हैं और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें छह साइबर अपराधी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में पत्थरडा ओपी के ओझाडीह गांव निवासी विभिषण कुमार राउत, पथरोल थाना के लेढ़वा गांव निवासी दीपक कुमार दास, पथरो...