देवघर, जून 19 -- सारवां,प्रतिनिधि। प्रखंड स्टेडियम सारवां में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन बीईईओ अमिताभ झा की देखरेख में किया गया। जिसमें नलिनी पत्रिका प्लस टू विद्यालय बंदाजोरी एवं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सारवां की बालिकाओं के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। विजेता का फैसला पेनल्टी सूट से हुआ। प्लस टू विद्यालय बंदाजोरी की छात्राओं ने 1-0 से फाइनल मुकाबला जीत लिया। वहीं बालक वर्ग में हाईस्कूल लखोरिया एवं हाईस्कूल नारंगी के बीच मुकाबला हुआ। सभी विजेता व उप विजेता को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। मौसम खराब रहने के बावजूद भी खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओ में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में बीपीओ मनोज कुमार मंडल, बीआरपी जयकुमार, आरपी पंकज कुमार झा, एमआईएस सौरभ दुबे, लेखाप...