देवघर, जनवरी 16 -- देवघर, प्रतिनिधि। सारवां थाना अंतर्गत लखोरिया मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार फुफेरे-ममेरे भाई-बहन की मौत मामले में दोनों के परिजनों ने गाड़ी चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। शुक्रवार को सदर अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। सारवां थाना क्षेत्र के हरि कुरैवा गांव निवासी 21 वर्षीय लखन पासवान व मृतका फुफेरी बहन बंदना कुमारी सारवां थाना क्षेत्र के ही घुठिया-मलनियां गांव की रहने वाली थी। बताया गया कि बंदना कुमारी के पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है। वह अपने भाई कौशल पासवान के साथ घर पर रहती थी। मृतक लखन पासवान के पिता- महेश हाजरा ने बताया कि उनका पुत्र अपनी बहन बंदना कुमारी को बाइक पर बैठाकर जिया माता का मेला घूमने गया था। शाम के समय दोनों मेला देखकर घर लौट रहे थे। ...