देवघर, दिसम्बर 27 -- सारवां,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय उप निदेशक डॉ. सी के शाही द्वारा शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारवां का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय उप निदेशक ने ओपीडी, लेबर रूम, वार्ड, दवाखाना आदि स्थानों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही साफ-सफाई के साथ अस्पताल के बगीचे का छंटनी कर उसे सुसज्जित करने का निर्देश सीएचसी प्रभारी डॉ.ब्रजकिशोर सिन्हा को दिया। साथ ही बीडीओ की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में पारित कार्य योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर टीम बनाकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर व्यवस्थित ढंग से अस्पताल चलाने के लिए विभिन्न बिंदुओ पर दिशा निर्देश दिया गया। जेनरल सर्जन का एक ओटी तथा एक ओपीडी इमर्जेंसी ड्यूटी के अलावे दो ड्यूटी फिक्स करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को द...