देवघर, जनवरी 22 -- सारवां,प्रतिनिधि। नेशनल ऑरल हेल्थ प्रोग्राम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार दंत रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान दंत स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन कस्तुरबा आवासीय विद्यालय सारवां में प्रभारी डॉक्टर ब्रजकिशोर सिन्हा की देखरेख में दंत चिकित्सक डॉक्टर अनुराधा कुमारी द्वारा किया गया। विद्यालय की कुल 350 छात्राओ को जागरूक करते हुए दांतो को कैसे साफ रखा जा सके व ब्रश करने की तकनीक के बारे में बताया गया। छात्राओं को रात में सोने से पहले ब्रश निश्चित रूप से करने की सलाह दी गई। बताया कि जब भी कुछ खाएं तो उसके बाद पानी मुंह में डालकर अच्छे से उसकी सफाई करें। बताया कि खाने का कोई भी पदार्थ यदि ज्यादा देर तक दांत या मुंह में रह गया तो उससे कीड़ा लगने एवं पायरिया जैसी बीमारी का खतरा रहता है। इस अवसर पर विद्यालय की...